July 1, 2024

शीतलहर को देखते हुए शालाओं के समय में परिवर्तन, पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी

बिलासपुर. शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर जिले में संचालित शालाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पाली में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं का समय दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, दूसरी पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं का समय दोपहर 12.45 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगा। एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक होगा। शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शाला संचालित होगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सकारात्मकता का माहौल बनाने के लिये कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करना जरूरी : डॉ. अलंग
Next post हाईजैक की स्थिति से निपटने के लिये बिलासा देवी एयरपोर्ट में मॉक ड्रिल
error: Content is protected !!