राष्ट्रीय सेवा योजना का सदस्य बनते ही छात्र-छात्राओं में चरित्र का निर्माण होता है : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा (अकलतरा) के 7 दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर आरसमेटा प्राथमिक शाला में विशाल रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान एवं िवशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय शामिल हुए। जांजगीर जिले के अकलतरा ब्लाक के आरसमेटा ग्राम में सैकड़ों ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जिसके सदस्य प्रदेश के सभी जिलों विद्यालय और महाविद्यालयों में रहते हैं, इस योजना की सोच स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्य बनते ही छात्र-छात्राओं चरित्र निर्माण की ओर अग्रसर होती है। अनुशासनबद्ध समय-सीमा में कार्य करने की योजना का नाम ही राष्ट्रीय सेवा योजना है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आरसमेटा के इस शिविर में पहुंचकर यह देखकर अच्छा लगा कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बारी जो 3 साल की भूपेश सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी हुई है, उसको लेकर छात्र-छात्रायें अच्छा काम कर रहे हैं। मैं प्राचार्य, टीम प्रमुख, ग्राम के सरपंच को बधाई देता हूँ। कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके द्वारा ग्राम में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, किसानों के सहयोग में भागीदारी निभाने हेतु बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को अच्छे ढंग से चलाने एवं लाभ लेने की अपील की, वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य के अंतर्गत आने वाली शासकीय संस्थाओं को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, छत्तीसगढ़ की कलाकार मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से पुरूस्कृत लक्ष्मी करियारे ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिला अस्पताल एवं विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आशीष मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा द्वारा किये गये कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आरसमेटा के सरपंच, पंचगण सहित गोवर्धन सिंह, सुशांत सिंह, नगर अध्यक्ष महेश्वर टण्डन, राज सिंह, अमित यादव सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। अकलतरा प्रवास के दौरान अटल श्रीवास्तव, अरूण सिंह चौहान, कांग्रेसनेत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह के निवास पहुंचे, सौजन्य मुलाकात की और हालचाल जाना। उक्ताशय जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।