बिलासपुर में सत्या पावर एंड इस्पात लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी का मामला, लाखों रुपये के नुकसान की कोशिश

बिलासपुर .  सत्या पावर एंड इस्पात लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में कंपनी के जनरल मैनेजर ने कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी के ही कुछ कर्मचारियों, जिनमें असीस्टेंट एचओडी भुपेन्द्र साहू, देवराज निषाद, नारायण प्रधान और अन्य लोग शामिल हैं, ने मिलकर कंपनी को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

शिकायत में बताया गया कि 28 फरवरी 2025 की शाम को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी यु 6777, सीजी 10 बी यु 8802 और हाईवा क्रमांक ओ.डी 09 व्ही 9923 को प्लांट में डोलो चार लोड करने के लिए भेजा गया था, जिन्हें देवराज निषाद और नारायण प्रधान ने भेजा था। जैसे ही ये वाहन प्लांट में पहुंचे, भुपेन्द्र साहू (असीस्टेंट एचओ.डी. क्वालिटी कंट्रोल) ने अपनी पद की शक्ति का दुरुपयोग करते हुए डोलो चार की जगह स्पंज आयरन लोड कर दिया। यह एक धोखाधड़ीपूर्ण कदम था, जिसमें डोलो चार की कीमत लगभग 650 रुपये प्रति टन और स्पंज आयरन की कीमत लगभग 24000 रुपये प्रति टन थी।

इस धोखाधड़ी से ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी यु 6777 और हाईवा क्रमांक ओ.डी 09 को भारी नुकसान होने की संभावना थी, जिससे कंपनी के लिए वित्तीय संकट उत्पन्न हो सकता था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!