बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर 4 लाख 52 हजार की ठगी

बिलासपुर. दिनांक 29/05/22 को हुआ था ठगी का शिकार।ACCU के त्वरित प्रयास से बच गई पीड़ित की जीवन की गाढ़ी कमाई।विवरण इस प्रकार है प्राथी राजीव केशव आम्बेकर  जो कि ग्राम पाली जिला कोरबा के मिडिल स्कूल में UDT के पद पर कार्यरत हैं lजिनके जीवन की सम्पूर्ण कमाई इनके बैंक एकाउंट में थी, की 29 मई को उनके पास 1 अज्ञात व्यक्ति खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर उन्हें विस्वास में लेकर उनके मोबइल पर रिमोट access tool ANY DESK, TEAM VIEUER APP INSTALL कराकर सारी जानकारी अपने मोबाइल पर फॉरवर्ड कर लिया और 3 बार मे कुल 4 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी कर आहरित कर लिया था।जिसकी तत्काल सूचना थाना प्रभारी तोरवा  फैज़ुल शाह द्वारा Accu को बताते हुए पीड़ित को तत्काल ACCU कार्यालय भेज गया.
सूचना ACCU को प्राप्त होने पर प्रार्थी से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर  प्रभारी एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट निरीक्षक  हरविंदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका  पारुल माथुर को अवगत कराते हुए साइबर एक्सपर्ट उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी एवं सायबर टीम( विकाश राम, मुकेश वर्मा, शकुंतला साहू, सतीश भारद्वाज) को मामले में तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,जो साइबर पोर्टल एवं बैंक वालेट से संबंधित तकनीकी जानकारी उचित माध्यम से से प्राप्त कर पूरी कार्यवाही की गई लगातार प्रयास से प्रार्थी  के साथ हुए सम्पूर्ण राशि 4 लाख 52 हजार रुपये प्राथी के बैंक एकाउंट/क्रेडिट कार्ड में वापस करवाने में सफलता प्राप्त की है जो जल्द ही उसके एकाउंट में वापस आ जायेगा। बिलासपुर पुलिस एवं accu की त्वरित कार्यवाही से अपने जीवन की गाढ़ी कमाई वापस प्राप्त कर प्रार्थी ने बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!