November 22, 2024

Chennai : हाई कोर्ट ने डॉक्टर Simon Hercules के शव को कब्र से निकालने का दिया आदेश, जानिए क्यों


चेन्नई. मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने डॉ साइमन हरक्यूलस (Dr Simon Hercules) की मौत के 11 महीने बाद उनके शव को कब्र से निकालने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि डॉ हरक्यूलस, कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे और पिछले साल अप्रैल में इस वायरस संक्रमित हो गए थे. अदालत ने हरक्यूलस की पत्नी आनंदी की रिट याचिका को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया है कि शव के अवशेषों को वेलंगडू कब्रिस्तान की कब्र में से निकाला जाए और किलपुक कब्रिस्तान में दफनाया जाए.

कोरोना प्रोटोकॉल का हो पालन: कोर्ट
अदालत ने कहा कि शव को एक कब्रिस्तान से निकाल कर दूसरे कब्रिस्तान में दफन करने के दौरान तथा परिवार के सदस्यों द्वारा धार्मिक रीति रिवाजों के पालन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. अदालत ने नगर निगम के 24 अप्रैल 2020 के उस आदेश को रद्द कर दिया. जिसमे आनंदी की उस अर्जी को खारिज खारिज कर दिया गया था जिसके तहत उन्होंने पति के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर किलपुक कब्रिस्तान में दफन किए जाने का निवेदन किया था.

डॉ साइमन के साथ हुआ क्या था?
मरीजों का ध्यान रखने वाले एक डॉक्टर के साथ चेन्नई में जो हुआ, वो पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला था. डॉक्टर की पत्नी को मलाल है कि वो और उनके बच्चे दफनाने से पहले उनका चेहरा भी नहीं देख पाए. डॉक्टर के घरवालों को ये भी नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाकर दफनाया गया. 55 साल के न्यूरोसर्जन डॉ साइमन हरक्युलिस अप्रैल के शुरू में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. हालत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. 19 अप्रैल को डॉ साइमन की मौत हो गई. डॉ साइमन के शव को जब दो कब्रिस्तानों में दफनाने की कोशिश की गई तो वहां लोग इकट्ठा हो गए.

उन्होंने शव को दफनाने नहीं दिया. जिस एम्बुलेंस से शव ले जाया जा रहा था. उस पर पथराव भी किया गया. एम्बुलेंस का शीशा टूट गया और ड्राइवर को चोट भी आई. डॉ साइमन के सहयोगी और दोस्त डॉ प्रदीप ने किसी तरह रात के अंधेरे में पुलिस को साथ ले जाकर दूर के कब्रिस्तान में उन्हें खुद अपने हाथों से दफनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post JNU में Holi के दिन Girls Hostel के सामने से Seminude होकर निकाली गई परेड, मचा बवाल
Next post तीन और राफेल फ्रांस से पहुंचे भारत, बेड़े में संख्या बढ़कर हुई 14
error: Content is protected !!