Chess Olympiad 2020: भारत ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, रूस बना संयुक्त चैंपियन
चेन्नई. भारत (India) और रूस (Russia) के बीच रविवार को ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड (Online Chess Olympiad) में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ और शतरंज की वैश्विक संस्था ‘फिडे’ ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया.
फिडे ने ट्वीट किया, ‘फिडे के अध्यक्ष आकार्डी वोरकोविच ने दोनों टीमों को ऑनलाइन शतंरज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक देने का फैसला किया है.’
भारतीय टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान श्रीनाथ नारायण ने कहा, ‘हमें फिडे की तरफ से बताया गया है कि दूसरे मैच के दौरान हमारे तीन खिलाड़ी- के. हम्पी, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख सर्वर में समस्या के कारण लॉग आउट हो गए थे. हमने एक निष्पक्ष समाधान के बारे में इन तीनों गेमों के रिप्ले के लिए कहा था.’
फिडे ने ट्वीट में लिखा, ‘शतरंज ओलंपियाड फाइनल के दूसरे मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का गेम के दौरान कनेक्शन टूट गया था और समय चला गया. भारत ने आधिकारिक तौर पर अपील की है. इसकी अब जांच की जा रही है.’
भारत ने ये कहते हुए अपील की है कि ये समस्या चेस डॉट कॉम के कारण हुई थी. पहला मैच 3-3 के स्कोर पर खत्म हुआ, फिर सभी छह मैच ड्रॉ रहे थे.
भारत की हम्पी और रूस की कैटेरीना लागुओ का मैच शानदार रहा. हालांकि 41वीं चाल पर हम्पी जीत का मौका गंवा बैठीं और गेम ड्रॉ रहा. बाकी के गेम भी ड्रॉ रहे.
दूसरे मैच में भारत ने हरिकृष्णा और प्रागानंधन की जगह पर विश्वनाथ आनंद और निहाल सरीन को उतारा. वहीं रूस ने तीन बदलाव किए. डेनिल डुबोव, आंद्रे स्पेंको, एलेक्ड्रा गोरीयाचकीना, सारना, अर्टीमेव और लागुओ को उतारा.
दूसरे मैच में पहला गेम विदित गुजराती और डुवोव के बीच था, जिसका परिणाम ड्ऱॉ रहा. इसके बाद हरिका और आनंद ने भी ड्रॉ खेला.