IND vs ENG Test Series के बाद IPL 2021 पर फोकस करेंगे Cheteshwar Pujara


अहमदाबाद. आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021)  में टीम इंडिया के टेस्ट एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा है.

7 साल बाद आईपीएल (IPL) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि टी20 लीग में हिस्सा लेने से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि उससे पहले उन्हें काफी काउंटी मैच खेलने का मौका मिलेगा.

पुजारा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आईपीएल का हिस्सा होकर सचमुच काफी खुश हूं. फिर से वापसी करना अच्छा होगा और मैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खरीदा. काउंटी क्रिकेट के बारे में बात करूं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले मेरे पास काफी समय होगा.’

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (English County Cricket) का बेहतरीन तजुर्बा हासिल है. वो इससे पहले डर्बीशर, नाटिघंमशर और यार्कशर के लिए खेल चुके हैं. भारतीय टीम इस साल के आखि में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेगी. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल खत्म होने के बाद एक विंडो होगी जिसमें मैं कुछ काउंटी मैच खेल सकता हूं. आईपीएल  (IPL) खत्म होने के बाद इस पर फैसला करुंगा. लेकिन कुछ काउंटी मैच खेलने के लिए काफी वक्त होगा. हमें अगस्त में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!