Cheteswar Pujara ने खोले राज, कहा कुंबले के टिप्स की मदद से की थी Australia में शानदार बल्लेबाजी


नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम (Team India) की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पुजारा ने इस बात का खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) के कुछ खास टिप्स काम आए थे.

2017 में दिए थे खास टिप्स
पुजारा (Cheteswar Pujara) ने कहा कि 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम भारत दौरे पर आई थी तो उन्हें नाथन लियोन (Nathan Lyon) को खेलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. तब दिग्गज स्पिनर ने उनकी मदद की थी. पुजारा ने यह भी बताया कि एडिलेड (Adeilade) टेस्ट के बाद भी कुंबले ने उन्हें खास टिप्स दिए थे. पुजारा फोन पर कुंबले के साथ जुड़े हुए थे और उन्हें कुंबले के टिप्स से खासा फायदा मिला था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थीं 900 से ज्यादा गेंदें

पुजारा (Cheteswar Pujara) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने चार मैचों की इस सीरीज में 900 से अधिक गेंदें खेली थीं. इसके अलावा उन्होंने 271 रन भी बनाए थे. ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट में 328 रन का पीछा कर रही भारत के लिए पुजारा ने 211 गेंदें खेलकर 56 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान पुजारा को 11 बार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की गेंद लगी थी.

इंग्लैंड के खिलाफ हैं बहुत उम्मीदें
चेतेश्वर पुजारा से आगामी इंग्लैंड सीरीज में भी भारतीय टीम को खासी उम्मीदें हैं. इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर 4 टेस्ट, 5 टी 20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकि दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!