January 7, 2022
छात्र युवा संघर्ष समिति ने निर्मल ज्ञानोदय विद्यालय मामले में कलेक्टर को घेरा
बिलासपुर. पिछले दिने हुए निर्मल ज्ञानोदयँ विद्यालय हादसे में जिसमे संचालको की लापरवाही के कारण दूसरी कक्षा में पढ़ रही छात्र ने अपनी जान गवा दी थी में आज छात्र युवा संघर्ष समिति ने प्रदेश महासचिव शिखर टुटेजा के नेतृत्व में आज बिलासपुर जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संचालको पर ऊचीत करवाई की मांग की एव पीड़ित परिवार को 5 लाख तक मुआवजा देने की मांग की । साथ ही साथ ऐसे घटनाएं दुबारा न हो इसके लिए प्रशाशन उचित कदम उठाये एव सभी विद्यालय का औचक निरिक्षण करे कि भी मांग की । आज के इस कर्यक्रम में आप यूथ विंग के साथियो का विशेष आभार जिन्होंने उपस्थिति दर्ज करा छात्र युवा संघर्ष समिती की आवाज को और मजबूत किया । युथ विंग से प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष भागवत साहू, सुखिदास मानिकपुरी, देवेंद्र कुर्रे एव अन्य साथी शामिल हुए ।