February 19, 2023
छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वाराछत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बृहस्पति बाजार चौक मजाक चौक में वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया वाहन चलाने के दौरान नशे का सेवन ना करना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात न करना, *दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगा लगाने की उपयोगिता एवं अनिवार्यता से अवगत कराया गया। इन दोनों कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ . पी.केशर्मा ,डॉ .के.के .श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय लायन नरेंद्र सिंह चन्देल, लायन घनश्याम सिंह राजपूत ,लायन गणेश साहू लायन साधना साहू,एवम लायन सर्वेश श्रीवास्तव उपस्थित रहकर सभी ने अपनी सक्रिय भागीदारिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।