मेहनतकश श्रमवीरों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन मेहनतकश श्रमवीरों के साथ हर कदम पर खड़ी है फिर चाहे वह कोरोना का संकटकाल हो अथवा अन्य आपातकालीन परिस्थिति। श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण के लिए श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। कोविड-19 के कठिन दौर में प्रवासी श्रमिकों के छत्तीसगढ़ आने के दौरान श्रम विभाग द्वारा विशेष कार्य किए गए। इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को मदद एवं रोजगार देने के लिए भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विशेष प्रयास किए गए है। जिले में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे है।


सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के तहत् 1 लाख 54 हजार 418 श्रमिक एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत् 81 हजार 560 श्रमिक पंजीकृत है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के तहत् संचालित योजनाओं भगिनी प्रसुति सहायता अंतर्गत अब तक 4 हजार 822 हितग्राहियांे को 2 करोड़ 22 लाख, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान अंतर्गत 1 हजार 337 हितग्राहियों को 3 करोड़ 39 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत् 139 हितग्राहियों को 1 करोड़ 39 लाख, नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत् 83 हजार 543 हितग्राहियों को 13 करोड़ 15 लाख, मुख्यमंत्री साईकल सहायता योजना के तहत् 25 हजार 279 हितग्राहियों को 7 करोड़ 75 लाख 84 हजार, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत् 19 हजार 440 हितग्राहियों को 2 करोड़ 6 लाख 90 हजार, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत् 5 हजार 705 हितग्राहियों को 1 करोड़ 6 लाख 3 हजार, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत् 1788 हितग्राहियों को 63 लाख 10 हजार 326, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत् 7 हजार 78 हितग्राहियों को 70 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास योजना के तहत् 3 हजार 241 हितग्राहियों को 3 करोड़ 31 लाख 77 हजार 924, दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना (स्थाई अपंगता) के तहत् 8 हितग्राहियों को 4 लाख 50 हजार, दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना के तहत् 4 हितग्राहियों को 80 हजार, गंभीर बीमारी हेतु चिकित्सा सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 31 हजार 626 हितग्राहियों को 3 लाख 79 हजार 512, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत् 2 हजार 59 हितग्राहियों को 6 लाख 77 हजार 160, शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के तहत् 1 लाख 15 हजार 351 हितग्राहियों को 6 लाख 77 हजार 160 रूपए की सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 507 हितग्राहियों एवं अब तक 81 हजार 560 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!