छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति से सराफा व्यापार को मिलेगी नई उड़ान: कमल सोनी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति के तहत जेम्स एण्ड ज्वेलरी और हाल मार्क को भी उद्योग का दर्जा दिया है। शासन के इस निर्णय का छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए कहा है कि राज्य एवं देश के विकास में सराफा व्यवसाय का विशेष महत्व है। नई औद्योगिक नीति में जेम्स एंड ज्वेलरी और हालमार्क को उद्योग का दर्जा मिला है, जिससे सराफा व्यापार से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों सहित सभी को इसका लाभ मिलेगा। अभी लगभग 7 हजार दुकानदार एवं करीब 10 हजार कारीगर, गलाई, मीनाकार एवं अन्य हस्त शिल्पकार तथा फेरी वाले व्यापारी बड़ी तादात में हैं।
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि शासन की नई औद्योगिक नीति स्वागत योग्य है इससे जेम्स एण्ड ज्वेलरी के व्यापार से जुड़े लोगों के साथ ग्राहकों (आम लोगों) को फायदा होगा। हालमार्क होने पर दुकानदार खरे सोने के दाम लेकर कम कैरेट के गहने नहीं बेच सकेंगे और किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं होगी।