छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के नये बसंत विहार जोन शुभारंभ हुआ
अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव, अभय नारायण राय के हाथों उद्घाटित
बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा के भेंट मुलाकात के दौरान अरपा पार के नागरिकों के बहु प्रतीक्षित मांग छ.ग. विद्युत मंडल बंसत विहार जोन की शुभारंभ की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। जिसका शुभारंभ छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, मुख्य अभियंता ए. के. धर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डी.के. भोजक की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अटल श्रीवास्तव एवं रामशरण यादव ने छ.ग. महतारी एवं महात्मा गांधी की फोटो पर पूजा अर्चना कर बसंत विहार जोन के राजकिशोर नगर में नये कार्यालय का उद्घाटन किया। पावर हाउस जोन के मुख्य अधिकारी पी. राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर हाउस जोन पर अतिरिक्त लोड होने के कारण विभाग द्वारा बसंत विहार नये जोन की स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अरपा पार के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद लगातार मांग कर रहे थे। जनता और जनप्रतिनिधियों के मांग पर बेलतरा विधानसभा के भेंट मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंसत विहार जोन के स्थापना की घोषणा की थी। घोषणा पर अमल करते हुए आज से कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया। अरपा पार बसे लगभग 22000 उपभोक्ता अपने बिजली संबंधी कार्य के लिये अब तोरवा जोन जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। बसंत विहार कार्यालय के खुल जाने पर राजकिशोर नगर, मोपका, देवनंदन नगर, रामकृष्ण नगर, राधिका विहार, चिंगराजपारा एवं साइंस काॅलेज के आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ मिलंेगा।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संध्या तिवारी, पार्षद रामप्रकाश साहू, लाला यादव, अमित सिंह, एमआईसी सदस्य बजरंग बंजारे, पार्षद नंदनी दर्वे सहित बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि नागरिक उपस्थित थे।