छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस में निम्न पदों पर हुई नियुक्तियां


रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया व छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी, की अनुमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस में निम्न पदो पर नियुक्तियां की है-


प्रदेश संयोजक
(1) श्री रामबिलास साहू (सिमगा)
(2) श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी (कवर्धा)

प्रदेश उपाध्यक्ष
(1) श्री कृष्णा देवांगन (दुर्ग)
(2) श्री सुनील शुक्ला (बिलासपुर)

प्रदेश महामंत्री
(1) श्री महेन्द्र यादव (डोंगरगांव)
(2) श्री लक्ष्मण राजदूत (पेंड्रा)
(3) श्री अभिषेक मिश्रा (रायपुर)

जिला अध्यक्ष
(1) रायपुर ग्रामीण – श्री रूपेश बघेल
(2) दुर्ग – श्री पुके
श  चंद्राकर
(3) धमतरी – श्री चन्द्रहास साहू
(4) भिलाई – श्री हरिओम सोनी
(5) बिलासपुर – श्री संदीप शुक्ला (कोटा)
(6) गौरेला पेन्ड्रा-मरवाही – श्री अवधे
श   गुर्जर
(7) गरियाबंद – श्री मनोज मिश्रा(मैनपुर)
(8) रायगढ़ – श्री राजा 
 शर्मा(घरघोड़ा)
(9) राजनांदगांव – श्री मदन साहू
(10) बलौदाबाजार भाठापारा – डॉ. गोपाल साहू
आशा है कि, आप कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतो एवं नीतियों पर चलते हुये पार्टी संगठन को मजबूत बनायेंगे साथ ही प्रदेश के किसान भाई बहनों के हितों के लिये सदैव संघर्षरत रहेगे। समय समय पर अपने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी मुझे व प्रदेश मुख्यालय को देते रहेगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!