छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ ने दिया एकजुटता का परिचय दिया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ के बैनर तले एक विशाल महासम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रदेश भर के पत्रकारों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस अवसर पर न केवल पत्रकारिता की चुनौतियों पर संवाद हुआ, बल्कि समाज और संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथियों को विशेष मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।​अतिथियों ने की पत्रकारिता के संघर्ष की सराहना​कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सच सामने लाते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, पार्षद दिलीप पाटिल एवं तिफरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू ने भी पत्रकारों के हितों की रक्षा करने और उनकी हर संभव मदद करने की बात दोहराई। अतिथियों ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही स्वस्थ लोकतंत्र की आधारशिला है।​सम्मान समारोह: मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र का वितरण​सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा वह रहा जब मंच पर आसीन अतिथियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।​मोमेंटो (स्मृति चिन्ह): संगठन के प्रति निष्ठा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आकर्षक मोमेंटो प्रदान किए गए।​प्रशस्ति पत्र: पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के प्रोत्साहन हेतु विशेष ‘प्रशस्ति पत्र’ सौंपे गए। यह सम्मान पाकर पत्रकारों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।​सांस्कृतिक छटा और एकजुटता का संगम​जहाँ एक ओर मंच से वैचारिक चर्चाएँ हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। नृत्यों के माध्यम से बच्चों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश की।​प्रदेश भर के दिग्गज पदाधिकारियों की उपस्थिति​महासम्मेलन में नेतृत्व की कमान प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा ने संभाली। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव पंकज खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, प्रदेश सचिव सुधीर तिवारी, अजय द्विवेदी, मोहम्मद इसराइल और ध्रुव चंद्रा. उमाशंकर साहू ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया।​बिलासपुर जिला एवं ब्लॉक टीम का योगदान: जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, जिला उपाध्यक्ष भूषण श्रीवास, महासचिव गौतम बाल बोदरे, जिला सचिव उमाशंकर शुक्ला एवं अनिष गंधर्व के साथ बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष रूपचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।​बस्तर से लेकर जांजगीर तक की भागीदारी​इस महासम्मेलन की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे थे। साथ ही जांजगीर-चांपा जिले की पूरी टीम ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।​उपस्थित प्रमुख सदस्य: समारोह में रोहिणी अग्रवाल, मोहन मदवानी, रंजीत खनूजा, कुलदीप ठाकुर, दिव्यांग सोनी, शेख आलम, संजय ठाकुर, सैयद सुभान उल हक, पवन वर्मा, रमेश यादव, रेशमा लहरे, गीता सोनचे, पुष्पा साहू, विजय दुसेजा, जय पोपटानी, जय शुक्ला, लता गुप्ता एवं शुक्ला जी सहित सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।​निष्कर्ष: अधिकारों की रक्षा का नया संकल्प​कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि आज वितरित किए गए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र केवल सम्मान नहीं, बल्कि हमारे कंधों पर और भी अधिक जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। महासम्मेलन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ पत्रकारों के मान-सम्मान और उनके हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!