October 19, 2023
छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन जिला बिलासपुर ईकाई ने नवजात बच्चों को बांटा उपहार
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन जिला बिलासपुर ईकाई के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी एक नई सोच के साथ मिलकर तोरवा स्थित पेन्डलवार अस्पताल मे जाकर सभी नवजात शिशु को कपड़े, कंबल, झुनझुना बांटा गया नवजात शिशु के परिवार वाले बहुत खुश हुए तथा संगठन के इस पुनीत कार्य पर बधाई दिया इस कार्यक्रम में अनीता झाझडिया, ललिता अग्रवाल, पम्मी गुप्ता,पदमा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, संगीता सिंघल, रेनू अग्रवाल, राधा मित्तल, सुनीता अग्रवाल,लता सिंघानिया, कविता केडिया, अनिता सोनथलिया,मिना अग्रवाल, उपमा अग्रवाल आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी संगठन की जिलाध्यक्ष सपना सराफ ने दिया