December 14, 2024
छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन ने ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय में किया तेल दान
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा एन एफ बी ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय (ब्लाइंड स्कुल)अभिलाषा परिसर तिफरा में 62 किलो सरसों तेल दिया गया है इसके पहले भी स्कूल में बच्चियों को सोने के लिए गद्दे दिया गया था इस स्कूल में अभी 70 बच्चियां पढ़ाई कर रही है ये बच्चियां 8 साल से लेकर 22 साल तक कि है सभी बच्चियों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार के साधन भी सिखाया जाता जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सके यहां की बच्चियो को नौकरी भी प्रदान किया जा रहा है.