April 17, 2021
छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने समस्त शिक्षकों को वैक्सीन लगाने तथा 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने की मांग की
चांपा. प्रदेश के शिक्षक अपनी जान जोखिम मे डाल कर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी मे मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है। इस दौरान कई शिक्षकों की मृत्यु भी हो चुकी है। लेकिन नियमों की विसंगतियों के चलते उनको तथा परिवार के सदस्यों को कोई सुरक्षा और लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ (पं.) के प्रदेशाध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज ने कही । उन्होंने बताया कि इस संबंध मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की गई है कि शिक्षकों को वैक्सीन लगाने मे उम्र बंधन समाप्त किया जाय , मृतक शिक्षकों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, तथा सभी शिक्षकों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाए। भारद्वाज ने कहा कि कोरोना से युद्ध मे शिक्षक तथा शिक्षक संगठन शासन तथा प्रशासन के साथ खड़ा है। अत: मुख्यमंत्री मानवीय संवेदना के आधार पर शिक्षकों के हितों को भी ध्यान मे रखते हुए उचित निर्णय लेंगे ऐसी अपेक्षा है ।