लखीमपुर में हुए किसानों की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग. लखीमपुर में हुए किसानों के हत्या एवं अखिलेश यादव को गिरफ्तार किए जाने पर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश के किया गया। लखीमपुर खीरी की निंदनीय घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को देखते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की। सौपें गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश शासन की नाकामी विफलता को देखते हुए आपसे मांग करती है कि प्रदेश में किसानों के ऊपर जिस प्रकार की घटना घटित हुई है उससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार ना ही किसानों की सुरक्षा ना ही महिलाओं की सुरक्षा दे पाने में विफल साबित हो रही है। ऐसी परिस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाने* की कृपा की जावे। जिससे कि बिना पक्षपात पूर्ण रूप से प्रदेश की जनता को, किसानों को, महिलाओं को न्याय मिल सके और जनजीवन सामान्य रूप से चल सके। लखीमपुर खीरी में हुई निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर जनहित में कार्यवाही हो तथा मृतक किसान परिवार को न्याय मिल सके।