मान, सम्मान और अधिकार के लिए छत्तीसगढ़ स्वराज सर्व समाज एकता नव आव्हान समिति का किया गया है गठन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में निर्बल शोषित समाज, और छत्तीसगढ़ औऱ छत्तीसगढ़िया के मान, सम्मान और अधिकार के लिए 26 नंवबर 2024 को छत्तीसगढ़ स्वराज सर्व समाज एकता नव आव्हान समिति की स्थापना की गई, जिसका शार्ट नाम छत्तीसगढ़ स्वराज सेना हैं जिसकी स्थापना देश के संविधान दिवस यानी 26 नंवबर को हुआ हैं, ये हम सब के लिए गौरव का विषय हैं, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में संविधान का मूल मंत्र * समता- स्वत्रंत्रता-बंधुत्व और न्याय का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ में किया जाएगा, इस संस्था के माध्यम से निर्बल शोषित समाज को राजनीतिक भागीदारी कैसे प्राप्त हो इस हेतु कार्य किया जाएगा, साथ ही नशा मुक्ति अभियान, रोज़गार मेला, जैसे कार्य संपूर्ण छत्तीसगढ़ में किया जाएगा. संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक, छत्तीसगढ़ स्वराज सेना संजय सिंह राजपूत ने आह्वान किया है कि हम सब मिलकर इस संस्था के प्रथम वर्ष स्थापना दिवस मनाने हेतु अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान करें, और इस संस्था से जुड़ने हेतु संपर्क करें.


