छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य की अध्यक्षता बैठक का हुआ आयोजन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के अध्यक्षता में आज बिलासपुर योग कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई । जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 से 5 फरवरी तक सी एम दुबे महाविद्यालय खेल मैदान में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम कराया जाएगा । छत्तीसगढ़ योग आयोग व ईनाया फाऊंडेशन के द्वारा 3 फरवरी को प्रातः 6:30 बजे योग प्रशिक्षण के साथ ही साथ महिला सुरक्षा पर भी महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा चर्चा व मार्गदर्शन दिया जायेगा । वही 4 फरवरी को योग प्रशिक्षण उपरांत जल नीति कार्यक्रम पश्चात यातायात सुरक्षा नियम पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है । और 5 फरवरी को योग कार्य के बाद विलासा मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया है । इस कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाएगी । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी ने कहा की हम योग को अनिवार्य रुप मे जीवन मे शामिल करे । योग के माध्यम से हम जहां शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं । वही योग से कहीं न कही इस प्रतिस्पर्धा के दौरा मे हम अपने आप को मजबूत पाते है। आज की दिनचर्या में योग का बहुत महत्व है । करोना कार्यकाल में भी देखने को मिला कि जो लोग नियमित योग करते हैं ।वे कहीं ना कहीं महामारी के समय मे भी अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख पाये है । आओ हम सब मिलकर योग के माध्यम से स्वस्थ समाज बनाये योग करे निरोगी रहे । इसअवसर पर योग आयोग जिला प्रमुख अविनाश दुबे मोनिका पाठक ईनाया फाउंडेशन के अब्दुल खालिद आजम मिर्जा विनीता गबेल नजीम खान राहुल गबेल योग आयोग के मास्टर ट्रेनर लिली ठाकुर राजेश त्रिदेवी त्रिलोक नागेश रश्मि सारथी आरती वर्मा सतीश बरेठ संतोष पांडेय कर्ण सिंह श्वेता गुप्ता अंकित भोई मीनाक्षी श्रीवास्तव ओंकार दास महंत नरेश कौशिक मधु चौरसिया अनुराग विश्वकर्मा योगिता बरेठ दिलीप साहू ङाली बरेठ जागृती कश्यप आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!