November 24, 2022
छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य ने मितानिन दिवस पर मितानिनो को श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया
बिलासपुर. छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने मितानिन दिवस पर मितानिनो को श्रीफल व साल देकर सम्मान किये। मितानिन दिवस पर संबोधित करते हुए । छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की मितानिन सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचा कर गरीबो को लाभ पहुंचाने का काम करती है।वही लोगो के बीपी शुगर लकवा जाचॅ के साथ गर्भवती महिलाओ को भी लाभान्वित करने का पुनित कार्य करती है। यैसे सभी मितानिनो के सेवा को मै नमन करता हुॅ। सम्मान समारोह मे आज संजु बेगम सावित्री दुबे कल्पना नाईक ज्योति थुल प्रभा चौहान सहीत दर्जनो मितानिनो को सम्मान किया गया।