January 28, 2023
छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य ने माँ सरस्वती की पूजा कर लिया आशीर्वाद
बिलासपुर. बिनोबानगर दुर्गा पण्ङाल पहुंच कर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने माॅ सरस्वति की पुजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया। वही उपस्थित श्रध्दालुओ को बंसत पंचमी व गणतन्त्र दिवस की बधाई दिये। पुजा व पुष्पांजलि पश्चात। संगीत का कार्यक्रम हुआ ।इसके बाद समिति के वरिष्ठ सदस्य विकास चंद गोलदार अमित चक्रवर्ती उत्तम चटर्जी संगीत मोइत्रा सत्यजीत भौमिक जीवन घोष आशीष मजूमदार राजा दत्ता राजा दास संजय मुखर्जी मुकेश दुबे अजय राय राहुल दुबे रोहित शर्मा पिन्कु मिश्रा कार्तिक दुबे मुनितराम आदि सदस्यों ने भोग प्रसाद वितरण किया ।