सात दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य

बिलासपुर. सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह । बिलासपुर के रेलवे खेल मैदान में नियमित तौर पर शाम 6:00 से 7:00 बजे तक एक घंटा निशुल्क योग शिक्षा योगी श्री रामदास मिश्रा जी द्वारा शहर वासियों को दी जा रही है । इसके साथ ही अलग-अलग रोगों के लिए अलग-अलग अभ्यास सिखाया जा रहा है । जिसमें आगे आने वाले समय में विभिन्न रोग से ग्रसित महिला व बुजुर्गों को फायदा देखने को मिलेगा । रामदत्त मिश्रा जी द्वारा आत की सफाई हड्डियों में दर्द शुगर बीपी जैसे बीमारियों मे कैसे योग करे । इसकी पूरी जानकारी उनके द्वारा दी जा रही है । योग शिविर मे शहर व रेल्वे श्रेत्र के काफी योग प्रेमी वहां लगातार पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं । रेलवे मैदान के स्केटिंग मैदान में प्रत्येक दिन शाम को अलग-अलग आसन का प्रदर्शन कर लोगों को योग के प्रति यहाॅ जागरूक किया जा रहा है । इस अवसर पर निशुल्क योग शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी व बी आर शाह जी ने अपने संबोधन में कहा कि योग को अपने जीवन शैली में शामिल कर जो व्यक्ति आगे बढ़ता है । वह किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने हमेशा तैयार रहता है । योग से जहाॅ मन व शरीर को हम स्वस्थ रखते हैं । वही करोना जैसी महामारी या अन्य रोगो से भी अपने आप को बचा सकते हैं । योग करने से अपने आप को तो स्वस्थ रखेंगे ही इसके साथ ही साथ परिवार समाज और देश को भी स्वस्थ व सुंदर आप लोग बना सकते हैं । योग से हम शारीरिक व मानसिक विकास तो कर ही रहे हैं ।अब योग आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार का भी एक माध्यम बन रहा है । आदिगुरु शिव जी व ऋषि-मुनियों ने जो हम सब को योग के क्षेत्र में सिखाया है । वह मार्गदर्शन दिए हैं । उसमें हम सभी को चलकर स्वस्थ जीवन जीना होगा । स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा । यही हम सबकी जिम्मेदारी है । इस अवसर पर आयोजक हितेश तिवारी व सैकड़ों की तादात में योग प्रशिक्षु उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!