September 10, 2022
छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य एकता गणेश उत्सव के महाआरती कार्यक्रम में हुये शामिल
बिलासपुर. भारतीय नगर मे प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश पुजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमे पुजा आरती पश्चात श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की भगवान गणेश प्रथम पुजनीय देव है। सभी के दुखो को हर सुख शांती व लाभ देने वाले देव है।मै भगवान गणेश जी से प्रार्थना करता हुॅ।की इस करोना महामारी मे प्रदेश व देशवासीयो को किसी प्रकार का कोई क्षति न पहुंचे ।महाआरती मे नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह के साथ समिति के पदाधिकारी अमित कौशल हरीश गुप्ता मानश गोस्वामी राहुल वैष्णव अजय निर्मलकर सहीत सैकङो के तादात मे श्रद्धालजन उपस्थित थे। पुजा उपरान्त जादु का भी कार्यक्रम रखा गया था ।