November 22, 2024

छत्तीसगढ योग आयोग व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित निःशुल्क योग शिविर का छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बिलासपुर. छत्तीसगढ योग आयोग व गायत्री परिवार द्वारा बिलासपुर के गायत्री मदिर मे निःशुल्क योग शिविर का आज उद्घाटन छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सदस्य रविन्द्र सिंह के उपस्थिति मे हुआ। छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा लगातार योग का प्रचार प्रसार किया जा रहा । इसी कङी मे बिनोबानगर के गांयत्री मदिर मे सेन्टर का आज शुभारंभ किया गया । आयोग अपने उदेश्य को लेकर चरण बध्द कार्य कर रही है। बिलासपुर मे प्रथम चरण मे जहाॅ योग से जुङे विधार्थीयो व मास्टर टेनरो का सम्मान किया गया। वही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता व सम्मेलन के माध्यम से योगी साथीयो को पहली बार वृद्ध स्तर पर मंच प्रदान किया गया। अब शहरी व ग्रामीण स्तर पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। आज शिविर का उद्घाटन योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जिला शहर अध्यक्ष विजय पाण्ङेय छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह सचिव एम एल पाण्ङेय गायत्री मंदिर के संस्थापक सी पी सिंह ब्रम्हकुमारी से मंजु दिदि समाज सेवक शिवा मुदिलयार प्रितपाल सिग व हेमलता साहु द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इसके बाद मोनिका पाठक द्वारा योग प्रदर्शन किया गया । योगीयो को उद्बबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा की हम संकल्प लेकर योग के प्रचार प्रसार के लिए निकल पङे है। पुरे प्रदेश मे शिविर के माध्यम से लोगो को शारीरिक व मानसिक लाभ देने का हम काम कर रहे है। और ये पुनित कार्य आयोग के माध्यम से अनवरत जारी रहेगा। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा की योग आयोग व आयुष विभाग द्वारा अब योग से जुङे साथीयो के स्वास्थ्य लाभ के साथ ही साथ उनको रोज़गार देने का भी प्रयास कर रही है। वही विद्यालय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय मे नियमित योग शिक्षा प्रारभ हो इसके लिए प्रदेश के मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी से भी मांग किया गया है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पाण्ङेय ने योग आयोग के कार्य को सराहते हुए कहा की नियमित योग कर रोग को भगाये। करोना कार्यकाल मे आमजन मानस योग के ही माध्यम से ही अपने आप को सुरक्षित रख पाये है। इसी लिए अपने दिन चर्या मे योग को शामिल करे।उद्बोधन के इस कङी मे गायत्री परिवार के सी पी सिंह जी ब्रम्हकुमारी से मंजु दिदी आर्ट आफ लिविंग से प्रितपाल सिग एंव समाज सेवक शिवा मुदिलयार जी ने भी योगीयो का उत्साह वर्धन किया। अभार प्रदर्शन छत्तीसगढ योग आयोग सचिव एम एल पाण्ङेय व मंच संचालन जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल चौहान जी ने किया। क्रार्यक्रम उपरान्त अतिथीयो व नगर वासीयो के द्वारा हरेली के पावन पर्व पर क्रातिनगर हनुमान मंदिर गार्डन मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर योग आयोग के जिला प्रमुख प्रमुख अविनाश दुबे त्रिलोक कुमार नागेश रवि कुंभकार द्वारका पटेल लिली ठाकुर दीपक पाण्ङेय भावना तिवारी रश्मी पाण्ङेय अजय रजक अनुराग विश्वकर्मा सतीश बरेठ उमा कुमारी मिनाक्षी श्रीवास्तव मंजु लता पाठक रश्मि श्रीवास्तव प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा चन्द्रहास केशरवानी अजय तिवारी केशव गोरख सतोष पाण्ङेय सुभाष ठाकुर शकर यादव रितिक सिंह ब्रजेश शुक्ला ङब्बु दुबे ब्रद्री यादव रमेश दुवा शिव शंकर अग्रवाल रितिक सिंह सजय यादव यादव राकेश केशरीय शेख समीर कर्ण सिंह चिन्टु खान नरेंद्र निर्मलकर ओकार दास महत योगेश गुप्ता सुजाता शर्मा प्रभा चौहान कल्पना नाईक जय कौशिक पप्पु विष्ट जनक बधे हर्षिता दुबे प्रिति केवट वर्षा सिन्हा जिवन घोष शिक्षा जलान नीलम कश्यप शाहिद खान नीधि ङोगरे अब्बास खान रीतु सिंह आजम खान उमा दुबे भावना तिवारी महानंद सिंह प्रियका राठौर यश सिंह अजली रजक दिप्ती यादव प्रभजना वैष्णव उदय गंगवानी राजेश कौशिक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जबरन नातरे बैठाने की बात पर मारपीट करने वाले आरोपीगण पति-पत्नि को 02-02 वर्ष की सजा और जुर्माना
Next post किसानों से वादा कर धोखा देना भाजपा का चरित्र
error: Content is protected !!