नक्सली समस्या पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म बिहान” छालीवुड के लिए नई आगाज साबित होगा
बिलासपुर. शिव टाकीज एवं मल्टीप्लेक्स ३६ मॉल सहित 11 नवम्बर से प्रदेश के सिनेमाघरो में बिलासपुर ओम गंगे प्रोडक्शन निर्माता रवि बहादुर सिंह और आशीष सुरेंद्र गंजीर के निर्देशन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या जैसी गंभीर मुद्दे व रोमांटिक परिवारिक ड्रामा पर बनी है। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण बस्तर के बीहड़ इलाकों में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकारों ने सुदूर इलाकों में शुटिंग कर फिल्म निर्माण पर विशेष किया। फिल्म में मुख्य कलाकार के रुप में आकाश सोनी, इशिका यादव, रवि साहु, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, विक्रांत नरसिंह, योगिता मढरिया, श्रेया महंत, प्रांजल सिंह राजपुत, नरेंद्र काबरा, सुमित्रा साहु, शमशीर शिवानी संतोष निषाद, हेमंत निषाद, भानुमति कोसरे, राजेश बोनिक ने जैसे मंझे हुए कलाकारो ने अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। फिल्म की कहानी सोनू ठाकुर की है। पटकथा और संवाद राज बंजारे ने किया है, साथ छायांकन में प्रमोद के नायक कैमरे पे अपना जादू बिखेरा है। फ़िल्म में संगीत निर्देशन किया सागर बोस ने गीतकार रैपर अंकित, देवेश अमोरा, भुनेश्वर यादव है। नित्य निर्देशन स्वर्गीय निशांत उपाध्याय, राकेश यादव संजू टांडी ने संभाला है। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने बताया कि फिल्म नवा बिहान मिक्सिंग किया है ।जितेंद्रम देवांगन आलाप स्टूडियो ने एवं फ़िल्म को एडिट किया है सतीश देवांगन ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कल्चर के साथ साथ सुमधूर संगीत से सजी फिल्म 11 नवंबर से प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।