December 9, 2022
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता दिल्ली किसान जन आक्रोश रैली में शामिल हुये
रायपुर. 9 दिसंबर को दिल्ली में किसान कांग्रेस के जन आक्रोश रैली में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सैकड़ो किसान नेता शामिल हुये तथा मोदी सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ समर्थन मूल्य घोषित करने महंगाई कम करने, डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के विधायक विनोद चंद्रकार, मोहित केरकेटा, लालबादुर चन्द्रवंसी, कमल नयन पटेल, राकेश तंबोली, सिद्द्सर्थ चंद्रा, आलोक सिंग, विनय शुक्ला, राकेश तंबोलि, उपेन्द्र पाल, रंजित चंदेल, शोभाराम कश्यप, परमानंद आडिल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।