December 11, 2024

छ. ग के प्रथम शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह को किया गया स्मरण

बिलासपुर.  छ.ग के प्रथम शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह का 167 वां शहीद दिवस जिला स्काउट गाइड संघ द्वारा मनाया गया। राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी शहादत को याद किया गया और वंचितों के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया गया।
मुंगेली नाका चौक के पास स्थित 27 खोली आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण को स्मरण किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1856 में सोनाखान ज़मींदारी में अकाल पड़ने पर लोगों के लिए वीर नारायण सिंह ने लिए आवाज उठाई , इस दौरान उन्होंने अपना अनाज जनता को बाँट दिया। भयावह भुखमरी का निदान न होने पर उन्होंने व्यापारियों , डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर जनता के लिए अनाज देने कहा। कोई मदद नहीं मिलने पर उन्होंने गोदामों से अनाज निकलवा कर पीड़ितों को बँटवा दिया। अंग्रेजो ने उन पर डाका डालने और हत्या का झूठा आरोप लगाकर रायपुर जेल में बंद कर दिया। कुछ माह बाद वे जेल से सुरंग बनाकर भाग निकले और 500 आदिवासियों की सेना बनाकर लड़ते रहे।।अंग्रेजों द्वारा वार्ता करने बुलाए जाने पर छल से उन्हें दोबारा गिरफ़्तार किया गया। उनके विरुद्ध विद्रोह का मुक़दमा चलाकर मौत की सजा सुनाई गई और 10 दिसम्बर 1857 को रायपुर में फाँसी दे दी गई, लेकिन वे अमर हो गए।
सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद वीर नारायण की शहादत को याद किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ उषा किरण बाजपेयी,ओंकार पटेल,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,मनहरन पूरी गोस्वामी,शेलेन्द्र शुक्ला,रुचि तिवारी, डीओसी महेन्द्र बाबू टण्डन,कुल भूषण कुर्रे,तुषार नायक,चन्द्र शेखर पंकज,विनोद मिश्रा,विश्वास यादव,आदित्य शर्मा,अक्षय श्रीवास,रामनारायण पटेल,पायल कश्यप,रागनी वर्मा,पिंकी मानिकपूरी,रिया वर्मा,किरण यादव,प्रिया साहू सहित गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री निवास में “गाय धर्म और विज्ञान” ग्रंथ का विमोचन
Next post छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास के नए आयाम
error: Content is protected !!