ग़रीबी के मामले में छत्तीसगढ़ देश मे अव्वल राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 39 प्रतिशत

- भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड, नीति आयोग ने कहा प्रदेश में 39 प्रतिशत से ज्यादा गरीबी रेखा के नीचे
रायपुर। नीतिआयोग की रिपोर्ट जारी कर छत्तीसगढ़ को गरीबी के मामले में देश में अव्वल दर्जा देने को भाजपा सरकार की रिपोर्ट कार्ड करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से भाजपा सरकार के सुशासन विकास के दावों की पोल खुल गई। गरीबी के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है। प्रदेश में 39 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने मजबूर है। 17 महीने में भाजपा की सरकार ने प्रदेश को बदहाल कर दिया। 2015-16 में प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक थी, कांग्रेस सरकार के दौरान नीति आयोग ने रिपोर्ट में 40 लाख से अधिक लोगो का जीवन सुधरने का आंकड़े जारी किया था। नीति आयोग ने अगस्त 2023 में रिपोर्ट जारी कर प्रदेश में 10 प्रतिशत गरीबी रेखा आंकड़े बताया था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की सरकार रोजगार, स्वास्थ्य की सुविधा, महंगाई से राहत देने में, लोगों की आय बढ़ाने में असफल हो गई है। यही कारण है अगस्त 2023 में जहां प्रदेश में 10 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे वह 2025 में बढ़कर 39 प्रतिशत से अधिक हो गया है जो राष्ट्रीय औसत 21 प्रतिशत से दोगुना के करीब है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने पर भाजपा ने जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया था वो झूठा था नीति आयोग के रिपोर्ट से भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खुल गई है।