November 22, 2024

रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का किया दौरा

बिलासपुर. वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दौरे पर कल रात्रि यात्री विमान से रायपुर आगमन हुआ ।  कल रात्रि में ही वे निरीक्षण के लिए निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुए । इस दौरान उनके साथ  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
निरीक्षण की कड़ी में वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा आज प्रातः दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसुगुड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया गया । झारसुगुड़ा स्टेशन के निरीक्षण पश्चात उन्होने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साईडिंग का निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के  अधिकारीगण उपस्थित थे । महानदी कोल साईडिंग निरीक्षण पश्चात उन्होने ईब वैली कोल लोडिंग एरिया का विंडो ट्रेलिंग तथा इस क्षेत्र में अवस्थित अन्य कोल साईडिंग का भी निरीक्षण किए । ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साईडिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अधिकारियों से लदान से संबन्धित मुद्दो पर चर्चा की । इस दौरान  आलोक कुमार, महाप्रबंधक एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से भी लदान के विषय में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये । वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड कल भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दौरे पर  रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरगुजा दौरे पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, मैनपाट में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Next post शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में आपदा प्रबंधन समिति का गठन
error: Content is protected !!