बिलासपुर में मना बिलासा जयंती में मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार निषाद शामिल हुए

 

बिलासपुर . महारानी वीरांगना बिलासा माता की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश से चलकर आए हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ में निषाद पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डॉ संजय कुमार निषाद जी की धर्मपत्नी श्रीमती मालती निषाद जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, नगर विधायक अमर अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम के अध्यक्षता बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किया माता बिलासा की जयंती में बिलासपुर के चारों तरफ से मल्हार, बिल्हा, मस्तूरी, रतनपुर, तखतपुर से बड़ी-बड़ी झांकियां के साथ इस महा रैली एवं जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस महारानी वीरांगना बिलासा की जयंती में मुख्य रूप से नौजवान युवक एवं युवतियां शामिल हुए। मंचीय कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि महारानी वीरांगना बिलासा की नगरी बिलासपुर में एक माता बिलासा के नाम पर विश्वविद्यालय एवं माता बिलासा देवी जी ने जहां रतनपुर में चलकर प्रशिक्षण लिया था उसे किले को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। साथ में नौजवानों से अपील किया कि आप सबको अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी होना चाहिए महाराजा गुहाराज निषाद का किला जो श्रृंगवेरपुर में है विकसित हो रहा है केंद्र और राज्य के सहयोग से हजारों करोड़ गार्डन, स्मृतियां एवं भगवान राम और गुहा राज निषाद जी का भव्य मूर्ति लगा है वैसे ही बिलासपुर शहर में माता बिलासा का मूर्ति लगना चाहिए और माता बिलासा का जो किला है उसका भी विकास होना चाहिए।
साथ ही आज पूर्व प्रदेश राजकुमार निषाद जी और पूर्व जिला अध्यक्ष राम सागर  निषाद जी ने पुनः घर वापसी किया। उसके साथ मनीष निषाद और सूरज निषाद जी ने पार्टी की सदस्यता लिया। उसके साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए संजय सिंह राजपूत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित हुए और सूरज निषाद जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, कुंज राम निषाद, आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष, राजकुमार निषाद जी, संगठन अध्यक्ष, दिनेश केवट जी बिलासपुर संभाग अध्यक्ष व प्रदेश सचिव निषाद पार्टी तिरुपति निषाद जी जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा, इन्नल द ग्रेट युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष भागीरथी निषाद जी जिला अध्यक्ष मुंगेली साथ ही साथ आयोजक समिति से सुखाऊ निषाद जी संयोजक, पवन निषाद जी युवा अध्यक्ष किशन निषाद जी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!