November 22, 2024

मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने किया सक्ती एवं रायगढ़ न्यायालयों का निरीक्षण

न्यायालयों में पार्किंग एवं सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश  रमेश सिन्हा हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई पश्चात् सक्ती एवं रायगढ़ न्यायालयों के औचक निरीक्षण हेतु रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम सक्ती न्यायालय का निरीक्षण किया। सक्ती में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व व्यवहार न्यायाधीशों के न्यायालय हैं। निरीक्षण के समय न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई चल रही थी तथा कर्मचारी कार्य कर रहे थे। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए सक्ती न्यायालय में पार्किंग व्यवस्था, अधिवक्ताओं के बैठने हेतु उचित व्यवस्था, बिजली तार व्यवस्थित करने एवं साफ-सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी।

मुख्य न्यायाधीश  सिन्हा ने जिला न्यायालय रायगढ़ के निरीक्षण के दौरान न्यायालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। रिकार्ड रूम में प्रकरणों को उचित व्यवस्थित रूप से रखने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय न्यायिक अधिकारी न्यायालयों में पीठासीन थे तथा प्रकरणों की सुनवाई चल रही थी। उन्होंने वाटर फिल्टर व उसके आस-पास की सफाई हेतु निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने फूल-माला से उनका सम्मान किया। अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा से उद्बोधन हेतु आग्रह किया जिस पर उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं के समक्ष उद्बोधन दिया। तदुपरांत उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक भी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।

रायगढ़ से वापसी के दौरान सक्ती कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना तथा एसपी श्री एम आर अहिरे ने मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा द्वारा उन्हें सक्ती न्यायालय की अधोसरंचना को न्यायालय की गरिमा के अनुरूप बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण में मुख्य न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धूमा के आवास हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
Next post आजादी का अमृत महोत्सव जागरूकता रैली का आयोजन
error: Content is protected !!