November 21, 2024

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से की कोविड टीका लगवाने की अपील

बिलासपुर. कोविड महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड टीकाकरण एकमात्र उपाय है। जिस हेतु शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग, 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीका एवं पात्र व्यक्तियों को प्रीकॉशनरी डोज लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रमोद महाजन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीकाकरण कराएं एवं अपने संबंधित लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। जिले में जिला अस्पताल, सिम्स, पीएचसी सिरगिट्टी, पीएचसी देवरीखुर्द, पीएचसी लिंगियाडीह, यूपीएचसी गांधी चैक, यूपीएचसी हेमूनगर, यूपीएचसी राजकिशोर नगर, सेंट्रल रेलवे हाॅस्पिटल, एसईसीएल हाॅस्पिटल इंदिरा विहार, संजय तरण पुष्कर, शासकीय कन्या शाला नूतन चैक, मंगला वार्ड कार्यालय, किम्स हाॅस्पिटल, आरोग्य हाॅस्पिटल, संकल्प आई हाॅस्पिटल, गुरूकृपा मेडिकल केयर नर्सिंग होम, केयर एंड क्योर हाॅस्पिटल, पुलिस हाॅस्पिटल, एसईसीआर मजदूर कांग्रेस भवन तितली चैक रेलवे एरिया, काॅम्पोजिट बिल्डिंग, खैसा पब्लिक स्कूल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल देवरीखुर्द, वार्ड क्र. 2 अब्दुल कलाम नगर, वार्ड क्र. 6 यदुनंदन नगर वार्ड क्र. 7 कालिका नगर, वार्ड क्र. 8 चित्रकांत नगर, वार्ड क्र. 23 मदर टेरेसा नगर, वार्ड क्र. 26 शहीद असफाक उल्ला नगर, वार्ड क्र. 30 पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर, वार्ड क्र.34 संत रविदास नगर, वार्ड क्र.40 महाराणा प्रताप नगर, वार्ड क्र.42 शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड क्र.48 बिसाहू दास महंत नगर, वार्ड क्र.58 रानी दुर्गावती नगर, वार्ड क्र.60 कपिल नगर एवं वार्ड क्र. 68 रामकृष्ण परमहंस नगर  में कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमर जवान ज्योति को बुझाना देश के शहीदों का अपमान : कांग्रेस
Next post रोज इस समय खाना शुरू करें 1 सेब, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए 10 जबरदस्त फायदे
error: Content is protected !!