लाठीचार्ज में घायल हुए अनवर अली के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूर किए डेढ़ लाख रुपए

बिलासपुर. लगभग 3 साल पहले 18 सितंबर सन 2018 को कांग्रेस भवन में बर्बरता पूर्वक हुए पुलिस लाठीचार्ज का शिकार हुए बिलासपुर शहर के जुनी लाइन निवासी अनवर अली आज तक लाठियों की मार से लगी चोट से उबर नहीं पाए है। उनके सर एक और पैरों में पड़ी पुलिस की लाठियों ने उसे एक तरह से चलने फिरने और कोई काम करने से लाचार सा कर दिया है। बहुत दिनों तक इस लाचारी को अनवर झेल ही रहा था कि लाठियों की मार खाकर उसके पैर सुन्न पड़ने लगे। और 17 मार्च 2021 को उसे लकवा मार दिया। एक तो शरीर की लाचारी के कारण कोई रोजी रोजगार अनवर अली के पास नहीं रह गया था। वहीं लाठीचार्ज के कारण घायल हुए शरीर के इलाज के लिए भी उसे दर-दर भटकना पड़ रहा था। इसी दौरान जब अनवर के हालत की जानकारी शहर विधायक श्री शैलेश पांडे को हुई। तो उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से इस बाबत चर्चा की। और उनसे आग्रह किया कि प्रदेश शासन की तरफ से अनवर अली को मदद और सहायता उपलब्ध कराएं। शहर विधायक कि इस गुहार का नतीजा अच्छा ही निकला और प्रदेश शासन के द्वारा अनवर अली के उपचार के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई। जिसका चेक उन्हें दो-चार दिनों में प्राप्त हो जाएगा। वहीं शहर विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अनवर के इलाज पर जो भी राशि खर्च होगी वह प्रदेश शासन वाहन करेगा।