मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रवक्ताओं से की वर्चुअल बातचीत


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 मई को प्रदेश प्रवक्ताओं से वर्चुअल बातचीत की। बिलासपुर से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय शामिल हुए। जबकि रायपुर से संचार विभाग के अध्यक्ष और सी जी पाठ्य पुस्तक निगम के चेयरपर्सन शैलेश नितिन त्रिवेदी, संचार विभाग के सदस्य व कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संचार विभाग के सदस्य आर पी सिंह ,मुख्य प्रवक्ता सुशील आनन्द शुक्ला,घनश्याम राजू तिवारी,रमेश वर्ल्यानी,और खादिग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता टीवी डिबेट पर जाए तो पूरी जानकारी और आंकड़े के साथ जाए। सम्बंधित विभाग से जानकारी ले ,मुख्यमंत्री कार्यालय से भी आंकड़े उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता कांग्रेस के पक्ष रखते है। चूंकि सरकार कांग्रेस की है तो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के पक्ष रखते है इसलिए सरकार द्वारा की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश प्रवक्ताओं को लैपटॉप देने की बात की। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि बिलासपुर के आसपास कोटा, रतनपुर, तखतपुर, बिल्हा आदि जगहों पर कोविड सेंटर खुल जाने से बिलासपुर वर्कलोड कम हुआ है। बिलासपुर में ऑक्सीजन आदि पर्याप्त मात्र में है। सूखा राशन का वितरण हो रहा है। राय ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहन राशि कि प्रथम किश्त से किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा किआज छत्तीसगढ़ में आर्थिक समस्या नही है क्योंकि हर हाथ के पास काम है । संचालन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किया और आभार प्रदर्शन सुरेंद्र शर्मा ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!