मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मल्टीलेवल कार पार्किंग का लोकार्पण कर शहरवासियों को दी सौगात
25 हजार वर्गफीट में किया गया है तैयार
ट्रैफिक और वाहन पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात
बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने बिलासपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों को कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में निर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग का लोकार्पण कर शहरवासियों को सौगात दी। मल्टीलेवल कार पार्किंग से शहरवासियों को पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 16 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बनाए गए मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है, जिसमें 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम भी है। शहर का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाका नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास का क्षेत्र है, जहां पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। सभी शासकीय कार्यालय, न्यायालय इसी क्षेत्र में है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। शहरवासियों को पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या से जुझना पड़ता था। मल्टीलेवल कार पार्किंग के शुरू होने से पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या निजात मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, महापौर श्री रामशरण यादव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, पूर्व विधायक श्री चंद्रप्रकाश वाजपेयी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।