नगरपालिका क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंस से बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के 25 नगरपालिका परिषद् के अध्यक्षों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति, नियंत्रण के उपायों, टीकाकरण की प्रगति, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी व उन्हें क्वारांटाइन करने, होम आइसोलेशन की व्यवस्था आदि की समीक्षा की।
बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलमेरमंगई डी. भी शामिल हुए।


बिलासपुर जिले के रतनपुर और तखतपुर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नगरपालिका परिषद् क्षेत्र में बनाये गये कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
रतनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये लगातार मुनादी कराई जा रही है। बस-स्टैंड में भी कोविड जांच की व्यवस्था है। बाहर से आने वालों को क्वारांटाइन पर रहने के लिये भी मुनादी कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने रतनपुर में महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाये गये कोविड केयर सेंटर की सराहना की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि रतनपुर में 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जो होम आइसोलेशन पर इलाज करा रहे हैं। तखतपुर नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिये टीम बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यहां पर 125 पॉजिटिव केस हैं, जो होम आइसोलेशन पर हैं। इन्हें भोजन व दवाईयां पहुंचाने के लिये टीमों का गठन किया गया है। मृत्यु होने की दशा में अंतिम संस्कार के लिये भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में कोविड से सम्बन्धित कार्यों के लिये कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

मुख्यमंत्री ने तखतपुर में कोविड अस्पताल में बेड की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने यहां ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में माह मई और जून में राशन भंडारण और वितरण की तैयारी की जानकारी ली। ग्रीष्म ऋतु में पीलिया के प्रकोप की संभावना रहती है, इसे देखते हुए जल की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उन्होंने दिया। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने नगरपालिका क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण के लिये किये गये उपायों की जानकारी दी और इसके लिये विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने  परिवार का भी ध्यान रखने कहा। बैठक में मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिया कि कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन के मरीजों के डिस्पोजल का निपटारा सावधानी से किया जाये। बैठक में बिलासपुर से अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपुर राशि पन्ना व अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!