मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
बिलासपुर. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर जिले में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर के वर्चुअल रूप से उपस्थित के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने आम तथा आंवला के पौधे का रोपण भी किया। उनके साथ कांग्रेस नेता राजेश सिंह, कौशल श्रीवास्तव, हर्ष कश्यप, छोटे वर्मा, सोनू भारत रमेश केवट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिलासपुर के सांसद संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, विधायक बिलासपुर शैलेश पांडे, महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि गण एवं संभाग आयुक्त कलेक्टर जिला पंचायती कार्यपालन अधिकारी वन विभाग के सभी अधिकारी आदि सैकड़ों जन उपस्थित थे।