मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आवेदन 15 तक  

बिलासपुर. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 तक है। आवेदक निर्धारित आवेदन प्रपत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। योजना अंतर्गत शिक्षित युवको एवं युवतियों को विनिर्माण उद्यम के लिए 25 लाख, सेवा के लिए 10 लाख एवं व्यवसाय के लिए 2 लाख रूपये अधिकतम राशि तक की परियोजना स्वीकृत की जाती है। योजना के अंतर्गत किराना दुकान, कपड़ा दुकान, जूता चप्पल दुकान, सुहाग भंडार, जनरल स्टोर्स, कंप्यूटर सेंटर, मोटर सायकल रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, कार रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, टेंट हाउस, सिलाई सेंटर, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, थैला निर्माण, फेसिंग तार निर्माण, मिनी राईस मिल, अचार, पापड़, बड़ी निर्माण, इत्यादि से संबंधित कार्य हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
आवेदन करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी तथा न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग पुरूष की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो शेष हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपये तक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदक को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक के मार्जिन मनी अनुदान की पात्रता होगी। आवेदन पत्र 15 दिसंबर 2023 तक मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक श्री सुनील पाण्डेय, मो.नं 7898609895, प्रबंधक श्री नरेंद्र साहू, मो.नं. 8319989622 एवं कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07752-250082, 83 से संपर्क कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!