November 22, 2024

पीड़ित, परिजन से मुख्यमंत्री का खेद व्यक्त करना, सरलता, सहजता का जीवंत प्रमाण : घनश्याम तिवारी

रायपुर. सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा दुर्व्यवहार की घटना को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी गंभीरता से लेते हुये, प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर कलेक्टर को बर्खास्त कर संवेदनशील मुख्यमंत्री होने का परिचय दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा कलेक्टर के कृत्यों को दुर्व्यवहार बताते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटा दिया है, साथ ही पीड़ित युवक एवं उनके परिजनों से स्वयं मुख्यमंत्री जी ने खेद व्यक्त कर सरलता,सहजता,विनम्रता की मिसाल दी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहां की छत्तीसगढ़ शांत सरल सहज प्रदेश है कांग्रेस भूपेश बघेल जी की सरकार में किसी भी अधिकारियों की अमानवीय आचरण का कोई स्थान नही।  छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमें इस तरह की हरकतों को इजाजत नहीं देती, अधिकारी समझ ले हम आप जनता के सेवक है सेवा कार्य करें, कढ़ाई वर्तमान कोरोनाकाल में जरूरी है मगर इस तरह से अमानवीय कृत्यों की छूट ना थी ना है और ना होगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, पूर्ववर्ती 15 वर्षो की भाजपा रमन सरकार में जांजगीर चांपा के मुलमुला थाने में हिरासत में ग्राम नरियारा के अनुसूचित जाति के युवक सतीष कुमार नवरंगे की पुलिस द्वारा की गयी हत्या, भाठापारा के दलित युवक मनहर सतनामी के साथ किये गये अत्याचार जैसे अनेक उदाहरण है जिस पर बेलगाम अधिकारियों की अमानवीय हरकतों को बढ़ावा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत ने मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया था, पढ़ें 23 मई का इतिहास
Next post स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
error: Content is protected !!