मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की योजनाओं की समीक्षा


बिलासपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज महानदी भवन मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कान्फे्रंसिंग में संभागायुक्त, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वनमण्डलाधिकारी शामिल हुए।  बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग भी वीडियो कान्फे्रंसिंग में सम्मिलित हुए। मुख्य सचिव ने वर्मी टैंकों का निर्माण, वर्मी टैंकों का भराव, सीईटी एवं डिकंपोजर्स का उपयोग, वर्मी टैंक में वर्म की उपलब्धता एवं उपयोग, स्वावलंबी गौठान, स्व-सहायता समूहों को भुगतान की स्थिति, वर्मी की कंपोस्ट की पैकिंग एवं विक्रय, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रगति, पैरोल आवेदनों के निराकरण की स्थिति, ग्रीष्मकाल के लिए पानी की उपलब्धता, लू से बचाव, ग्राम स्तर पर निस्तारी एवं पेयजल, जल स्त्रोतों के शुद्धिकरण, नरवा की प्रगति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कोविड वेक्सिनेशन एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड गाईड लाईन का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में आने वाले त्यौहारों को देखते हुए राशन दुकान, पेट्रोल पंप में इस हेतु मास्क पहनना, 2 गज की दूरी रखना तथा हाथ धोना जैसी बातों पर लोगों में जागरूकता लाने प्रयास किये जाए। सार्वजनिक स्थानों इनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट टैंक पर्याप्त मात्रा में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास किया जाए।
वीडियो कांफ्रेसिंग में मंत्रालय महानदी भवन से पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक राकेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्ले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!