October 6, 2021
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया आरपीएफ चौकी उसलापुर का निरीक्षण
बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त बी एस नाथ द्वारा रे सुबल चौकी उसलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , इस दौरान सर्वप्रथम द्वारा आरपीएफ चौकी भवन का निरीक्षण किया और साफ सफाई का जायजा लिया हाजत,रिकॉर्ड रूम ,मेस तथा जवानों के बैरक का निरीक्षण किया साथ ही बल सदस्यो का टर्न आउट चेक किया गया।तत्पश्चात द्वार चौकी के रिकार्ड्स फ़ाइल का अवलोकन करके जहां कमी आया वहां सुधार करने हेतु निर्देश दिया गया lउसके बाद द्वारा चौकी में तैनात बल सदस्यों सुरक्षा सम्मेलन लिया तथा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना साथ ही साथ मौजूद अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन उसलापुर एवं सर्कुलेटिंग एरिया और आरक्षण केंद्र का भी दौरा किया गया।