चाइल्डलाइन बिलासपुर ने चौक चौराहो में जागरूकता अभियान
बिलासपुर. अन्तरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन बिलासपुर द्वारा बस स्टैंड विभिन्न चौक चौराहो पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें होटल दुकान निर्माण स्थानो में बाल श्रम कानून एवं बाल श्रम निषेध का पोस्टरों को चस्पा करने लिए कहा गया एवं रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।बाल मजदूरी विश्व एवं भारत के लिए एक बड़ा सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है जिसे हल करना सरकार की नही बल्कि हर वर्ग की जिम्मेदारी है बाल श्रम बच्चो की ही नही एक सामाजिक समस्याओ का नतीजा है अगर लोगो व समाज को सही तरह शिक्षित किया जाए तो लोग समझ सकेंगे की बाल श्रम अभिशाप है किसी भी जगह बच्चे काम करते दिखे तो निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 मे जानकारी देकर मदद कर सकते है।
बाल श्रम निषेध दिवस का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम की वैश्विक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना तथा बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करना। इस साल विश्व श्रम निषेध दिवस की थीम ‘सभी के लिए सामाजिक न्याय,बाल श्रम का अंत करे”रखी गई है।
कार्यक्रम का सफल संचालन मे समर्पित संस्था के अध्यक्ष डां संदीप शर्मा संचालक नाजनीन अली केन्द्र समन्वयक पुरुषोत्तम पांडे तृप्ति दुबे नंदकुमार पांडेय धर्मेंद्र कौशिक पुष्पा बंजारे ममता क्षत्रिय प्रवीण मरकाम, मुकेश खैरवार,आदि का योगदान रहा।