पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ
बिलासपुर. सामाजिक संस्था समर्पित एवं शिखर युवा मंच बिलासपुर द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना चाइल्डलाइन बिलासपुर 1098 के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ माननीय पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के श्रीमती पारूल माथुर मैडम के द्वारा चाइल्ड लाइन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया, समर्पित संस्था प्रमुख डॉक्टर संदीप शर्मा जी एवं चाइल्ड लाइन डायरेक्टर श्रीमती नाजनीन अली श्री धनंजय अनुपम जी द्वारा बताया गया कि बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह 14-11-22 से 20-11-22 तक मनाया जाता है वर्ष कि भाती इस वर्ष भी दोस्ती सप्ताह में अनेक निम्न कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों एवं थाना प्रभारियों को दोस्ती रिबन बांधकर दोस्त बनाया जायेगा एवं बच्चों के साथ पारंपरिक खेल पेंटिंग .डांसिंग. भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें आज सपर्पित खुला आश्रय गृह उस्लापुर बिलासपुर में केक कटींग एवं बाल सुरक्षा और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा सुंदर रंगोली का बनाया गया, चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया, इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक श्री पुरुषोत्तम पांडेय बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पार्वती वर्मा. श्री संदीप राव मोहिते. काउंसलर श्रीमती तृप्ति दुबे. टीम मेंबर नंद कुमार पांडे धर्मेन्द्र कौशिक .पुष्पा बंजारे .प्रवीण मानिकपुरी. मुकेश खैरवार.ममता क्षत्रिय.जनक यादव मलेश , रक्षा टीम का मत्वपूर्ण योगदान रहा !