July 24, 2022
बच्चे स्किल्ड होकर जीविका चला सकते हैं : डॉ. सहारे
बिलासपुर. विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी (उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) ने प्रार्थना सभागार में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बच्चों को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिम्स के डीन डॉक्टर के. के .सहारे थे। उन्होंने कहा इस तरह के मेडिकल कोर्स बच्चो को आत्मनिर्भर बनाते है। इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से युवा स्किल्ड होकर अपनी आजीविका चला सकते हैं। कार्यक्रम में पार्षद सीमा धृतेश, राजीव अवस्थी,नितेश,अंकिता पाण्डेय,अरुण साहू,धनेश रजक विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में स्वर्णिम सेवा संस्थान,नारी शक्ति टीम,श्री शिव शक्ति नृत्य कला से राधिका पाखी व विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी से मिंटू अरोरा, संध्या चंद्रसेन ,मनीषा सैमुअल एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे।