May 26, 2022
पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने दिया बाल श्रम मुक्त होने का संदेश
बिलासपुर. सी. ए. सी. एल.( कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर) नई दिल्ली के सहयोग से छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा 44 दिवसीय बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता अभियान कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है इसीक्रम में आज शिखर युवा मंच एवं शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धु भवन तोरवा बिलासपुर में बाल श्रम के विषय मे पेंटिंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें 50 ने बच्चों अपनी सहभागिता सुनिश्चित इस आयोजन में शिखर युवा मंच के अध्यक्ष भूपेश वैष्णव सचिव धनंजय अनुपम, शांता फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज गेमनानी जिला अभियान समन्वयक संदीप राव मोहिते कार्यकर्ता सुश्री नेहा तिवारी , सुश्री रुपाली पाण्डेय जनक यादव, सुश्री प्राची ठाकुर,सुरेन्द्र निर्मलकर, सुश्री मलेश पैकरा का महत्वपुर्ण योगदान रहा |