September 3, 2022
पुत्रीशाला स्कूल के बच्चों ने नव युवक गणेश उत्सव समिति के पंडाल में दिया जन सन्देश
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. गणेश पूजा के दौरान ज्यादा तर बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करते है जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती. पुत्री शाला स्कूल की शिक्षिकाओ ने बच्चों को साथ लेकर नवयुवक गणेश उत्सव समिति के पंडाल में साइबर क्राइम से बचने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया और समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि बच्चों को स्कूल जाने प्रेरित करें. प्रधान पठिका सीमा चतुर्वेदी ने चन्दन केसरी संवाद दाता से चर्चा करते हुए कहा कि इन दिनों ऑनलाइन ठगी की घटनाओ में इजाफा हुआ है इसलिए हम अपने प्राइमरी के बच्चों को अभी से साइबर क्राइम के बचाव हेतु शिक्षित बना रहे हैं, ताकि आगे चलकर ये बच्चे ठगी का शिकार होने से बच सके. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या दर को बढ़ाने में जन सहयोग बड़ी आवश्यकता है. नवयुवक गणेश उत्सव समिति के पंडाल में स्कूल परिवार द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान पठिका सीमा चतुर्वेदी, साधना कटकवार, विद्या शर्मा, अंकिता श्रीवास्तव चौकीदार छात्रपाल वर्मा ने मोहल्ले वासियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर समिति के अमन सिंह, जीवेश परिहार, केशव परिहार, नितीन परिहार, अनिकेत सिंह परिहार, सुयश गुप्ता, दिपेन्द्र वैष्णव, छोटा यादव, राजा देवांगन, राहुल निषाद, राहुल हिरानी, शिवम् यादव, नरेंद्र निषाद, तुलसी नामदेव, विनोद यादव, अमित केवट, तेजनाथ यादव, श्याम ठाकुर सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम और आन लाइन ठगी से बचाव हेतु जो जन सन्देश दिया उसकी सभी ने सराहना की.