November 17, 2021
बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया
बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू गरिमा द्विवेदी द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शहीद भगत सिंह शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बंधवापारा में जाकर बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई lउन्हें बाल अधिकारों के बारे में बताया गया lकरोना से बचाव मास्क लगा कर रखना एक दूसरे से दूरी बना कर रखना हाथ धोना स्वच्छता की जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया।
शासकीय प्राथमिक शाला इमलीभांठा मैं जाकर सभी बच्चों के चित्रकारी स्पर्धा का आयोजन किया गया। बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई एवं मनोरंजन किया गया ,गुड टच बैड टच, छेड़छाड़ की जानकारी देकर जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल, महिला आरक्षक हेमलता गौरहा, महिला आरक्षक ममता यादव, महिला आरक्षक शिवानी सिंह, आर प्रमोद साहू शामिल थे।