July 13, 2022
नशामुक्ति से ही होगा बच्चों का भविष्य मजबूत : नामदेव
बिलासपुर. विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में जरहाभाठा स्थित सेंटर में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जरहाभाटा स्थित संस्था में आयोजित कार्यक्रम में द यूनियन से संजय नामदेव संभागीय समन्वयक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न प्रकार की नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी साझा की। नामदेव ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू के उत्पादों के बारे जानकारी देकर उनसे होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशामुक्ति से जुड़ी धाराओं के बारे में भी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के छात्र छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सिगरेट ,तंबाकू में मिला हुआ निकोटिन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है और देखा गया है कि 18 की उम्र तक के बच्चे नशे के संपर्क में आ जाते हैं जो हमारे शरीर को सिर से पांव तक खराब कर देता है। इसके साथ ही उन्होंने सेकंड हैंड स्मोकर के बारे में समझाया। नशे के सेवन से होने वाले मुंह,व गले के कैंसर, टीबी इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा हम कुछ प्रयासों से आने वाली पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचा सकते हैं। नशामुक्ति केंद्र इसके लिए सहायता करता है ताकि बच्चों का भविष्य मजबूत हो सके। कार्यक्रम में मिंटू अरोरा, संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, सौम्या, मधु, लक्ष्मी, भागवत, विनोद,स्नेह, कामसी, सरिता, नम्रता, रेणुका, राजकुमारी निशा, लीलम इत्यादि उपस्थित रहे।